Current Date:07 Jun 2023





छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ कोरिया ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रांतिय निकाय के आहवान पर प्रदेश के संकुल समन्वयकों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए 20 मार्च को सौंपा गया ज्ञापन।

छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ कोरिया ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


पटना/ बैकुन्ठपुर। प्रांतिय निकाय के आहवान पर प्रदेश के संकुल समन्वयकों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए मुख्य सचिव छ0ग0 शासन व प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा, पेंशन बाड़ा रायपुर के नाम छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ कोरिया द्वारा कोरिया कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखसण्ड़ शिक्षा अधिकारी को 11 सूत्रिय मांग पत्र सौंपा गया।

सौंपे गए मांग पत्र में छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ कोरिया द्वारा उल्लेख किया गया है किप्रदेश के संकुल समन्वयक शिक्षा गुणवत्ता में गुणोत्तर वृद्वि के लिए प्रतिबद्व है इसके बाद भी हमारी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया जा रहा है, हमारी संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर समय समय परराज्य सरकार को ज्ञापन देकर निराकरण हेतु कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन किसी प्रकार की आवश्यक कार्यवाही नहीं हुई, इसलिए इस बार पुनः प्रदेश संगठन के आहवान पर प्रदेश के संकुल समन्वयकों की 11 सूत्रिय मांग पत्र आज 20 मार्च को सौंपा गया। छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ कोरिया जिलाध्यक्ष भोला राम साहू ने कहा कि सहायक विकाशखंड़ शिक्षा अधिकारी व समन्वयक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नती होनी चाहिए आकादमीक अवलोकन मूल शाला के तीन काल खंण्ड अध्यापन आदेश वापस होना चाहिए, उत्कृष्ठता के आधार पर जिला व राज्य स्तर पर पुरस्कार देना चाहिए, संकुल केन्द्र में भवन बैठक कक्ष के साथ साथ 11 सूत्रिय मांग पत्र सौंप कर मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के जिलाध्यक्ष भोला राम साहू, संरक्षक एजाज अहमद सिद्वकी, कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पराज तिवारी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, प्रवक्ता अशोक गुप्ता, राजेन्द्र जायसवाल, अमर साय भगत, शेर मोहम्मद रोशन, नरेश तिवारी सहित संगठन के कई पदाधिकारी शामिल रहे।
















Naresh Kumar Yadav
Naresh Kumar Yadav

Hindustan path Media