Current Date:31 Mar 2023





कोल इंडिया में Management Trainee के 588 पदों निकली भर्ती...इंजीनियरिंग कर चुके युवा करें आवेदन

कोल इंडिया के नोटिस के मुताबिक माइनिंग इंजीनियरिंग के 253, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 117, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 134, सिविल इंजीनियरिंग के 57, इंडस्ट्री इंजीनियरिंग के 15 और जियोलॉजी के 15 पदों पर वैकेंसी है. मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल पदों की संख्या 588 है

कोल इंडिया में Management Trainee के 588 पदों निकली भर्ती...इंजीनियरिंग कर चुके युवा करें आवेदन


अगर आपने इंजीनियरिंग  की डिग्री हासिल कर ली है तो आपके पास सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड  में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के 588 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 9 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि इन पदों पर केवल वही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जो साल ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग  पास कर चुके हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन कोल इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


यहां देखें वैकेंसी डिटेल
कोल इंडिया के नोटिस के मुताबिक माइनिंग इंजीनियरिंग के 253, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 117, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 134, सिविल इंजीनियरिंग के 57, इंडस्ट्री इंजीनियरिंग के 15 और जियोलॉजी के 15 पदों पर वैकेंसी है. मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल पदों की संख्या 588 है.

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
मैनेजमेंट ट्रेनी के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 9 सितंबर निर्धारित की गई है. फिलहाल कोल इंडिया ने इस भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है.

जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार कुछ पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के बीटेक में कम से कम 60% अंक होने चाहिए. इसके अलावा कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में एमएससी या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए.

एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन निशुल्क हैं. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा की जा सकती है.

जान लें आवेदन का तरीका
सबसे पहले योग्य उम्मीदवार कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट www.coalindia.inपर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती का एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म का लिंक भी मिल जाएगा.