Current Date:31 Mar 2023





पटना क्षेत्र में बढ़ा कोयला चोरी, तीन कोयला चोर रेल्वे पुलिस के हत्थे चढ़े

कोयला चोरी कर ले जा रहे तीन लोगों को आरपीएफ पोस्ट अंबिकापुर के द्वारा पकड़ा गया जिनसे 3150 रूपए का 6 बोरी कोयला एक मोटर साईकिल जप्त कर तीनों आरोपियों को विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष उचित वैधानिक करवाई हेतु पेश किया गया।

पटना क्षेत्र में बढ़ा कोयला चोरी, तीन कोयला चोर रेल्वे पुलिस के हत्थे चढ़े


पटना /बैकुन्ठपुर। कोयला चोरी कर ले जा रहे तीन लोगों को आरपीएफ पोस्ट अंबिकापुर के द्वारा पकड़ा गया जिनसे 3150 रूपए का 6 बोरी कोयला एक मोटर साईकिल जप्त कर तीनों आरोपियों को विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष उचित वैधानिक करवाई हेतु पेश किया गया।

पटना क्षेत्र में विगत कई महिनों से कटोरा साईड़िंग, कोल ट्रान्सपोर्ट में चलने वाले टेलरों से, मालगाड़ी सहित मुरमा के देव खोल, अंगा पूटा, पांच नम्बर की पहाड़ी, कटकोना पहाड़ में अवैध कोयला खदान बनाकर जमकर कोयला चोरी की जा रही है जिसे रोकने में संबंधित विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा दिलचश्पी नहीं ली जा रही है जिससे कोयला चोरी रूकने के बजाए बढ़ती जा रही है। दिनांक 19 दिसम्बर सोमवार को आरपीएफ पोस्ट अंबिकापुर के द्वारा शिवप्रसाद नगर यार्ड से कोयला चोरी कर ले जाते हुए प्रेम सिंह, पिता स्वर्गीय भगवान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बिलारो, थाना पटना, जिला कोरिया छत्तीसगढ़, तस्लीम ख़ान पिता सफीक खान उम्र 22 वर्ष निवासी टेंगनी थाना पटना, जिला कोरिया छत्तीसगढ़, नरेश सिंह ऊर्फ सागर पिता श्री मुन्नाराम गोंड उम्र 26 वर्ष,निवासी टेंगनी थाना पटना, जिला कोरिया,छत्तीसगढ़ तीनों से 2-2 बोरी कच्चा कोयला करीब 70-70 किलो प्रत्येक को ले जाते हुए पकड़ा गया। आरोपी प्रेम सिंह के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल हीरो होंडा भी बरामद की गई। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट अंबिकापुर में क्रमश अपराध क्रमांक 15/2022,16/2022 तथा 17/2022 धारा 3 () आरपी (यूपी) एक्ट पंजीबद्ध किया गया। मामले में जप्तशुदा कोयला की कीमत रूपये लगभग 3150 रूपए है। अपराध क्रमांक 15/2022,तथा 16/2022 में एक- एक आरोपी फरार हैं। आरोपियों को आज दिनांक 20.12.2022 कोविशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष उचित वैधानिक करवाई हेतु आज पेश किया गया।
















Naresh Kumar Yadav
Naresh Kumar Yadav

Hindustan path Media