छत्तीसगढ़/सूरजपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में प्रतापपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पंचायतों में गठित राजीव युवा मितान क्लब की पहली बैठक नगर पंचायत जरही के सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुई।इस दौरान बैठक में 100 पंचायतो के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने राजीव युवा मितान क्लब के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि युवा शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिए इस क्लब की स्थापना प्रदेश के हर एक पंचायत में की जा रही है . युवाओं को खेलकूद ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सहभागिता में राजीव युवा मितान क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी . उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्लब से जोड़कर लाभ लेने को कहा साथ ही उन्होंने प्रदेश में चल रहे किसान हितैषी योजनाओं के बारे में भी बताया . श्री टेकाम ने कहा धान का जो समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ में दिया जा रहा है वह किसी अन्य राज्य में नहीं है साथ ही साथ ही प्रदेश में गौठान के माध्यम से भी महिला समूह के माध्यम से महिलाएं भी आय अर्जित कर रही हैं . प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए योजना तैयार कर हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। बैठक के दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने कहा की युवा शक्ति राज्य के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है युवाओं को संगठित करने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही राजीव मितान योजना से युवाओं को भरपूर लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, विद्या सागर सिंह,सतीश चौबे, नपं अध्यक्ष बीजू दासन, रामायण गुप्ता ,नपं उपाध्यक्ष प्रेम राजवाड़े,अभय विश्वकर्मा, पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, राजेश सिंह,रामप्रवेश यादव ,प्रवीण सिंह,निशा बीजू दासन, कमला यादव, तुलसी सिंह, नगमा खान सहीत सैकड़ों युवा शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़
Bittu Singh Rajput
22 Aug 2022

राजीव मितान युवा क्लब की पहली बैठक नगर पंचायत जरही में संपन्न...100 से अधिक पंचायतों के युवाओं ने लिया बैठक में हिस्सा
डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक






Bittu Singh Rajput
www.hindustanpath.com