पटना- नशा मुक्ति केंद्र मैं मनाया गया होली स्टाफ नीरज तिवारी दिव्येश पांडे विनोद रवि अखलेश गुप्ता एवं सभी स्टाफ के निगरानी में पेशेंट एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए नशे से दूर रहने की वचन लेते हुए उन्होंने कहा हम आज होशो हवास में इस होली पर्व की त्यौहार हम सब मिलकर मनाएं हम जो अंधकार में चले गए थे आज हमें अछा महसूस हो रहा है और हम सब को अपनी गलती सुधरने का मौका मिला नशा मुक्ति केंद्र हमारे लिए मंदिर है यहां आकर हमें नई जिंदगी मिली इसके पश्चात
दिव्येश पांडे ने संदेश देते हुए कहा नशा मुक्ति हो अपना देश भारत मे आज के वर्तमान समय में नशा का तनाव युवकों मे सबसे अधिक होता जा रहा है आज भी युवा नशा करने धूम्रपान करना मेडिकल नशा करना ऐसे कई प्रकार के नशा करना अपनी सान समझते है नशा करने वाला व्यक्ति अपना मान सम्मान सब कुछ खो देता है नशा ने हमारे पूरे देश को घेर लिया है नशा के कारण कोई भी अपना अच्छा बुरा को नही समझ पाता दिव्येश पांडे ने ऐ भी कहा किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जता है भारत में यह जहर बिल्कुल हवा के भांति फैल रहा है।देश को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार कई तरह से प्रयास कर रही है। सरकार के द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है, लेकिन हर देशवासी को इस नशा मुक्ति के प्रति खुद में और अपने आसपास के लोगों में जागरूकता फैलाना और सरकार नशा मुक्ति अभियान के तहत सहायता करना बहुत जरूरी है। हम सब मिलकर एक दिन देश को नशा मुक्त देश बना सकते हैं।हम सभी देश का भविष्य हैं। हमें नशे जैसी चीज़ को एक शौक के रूप में भी प्रयोग नही करना चाहिए। हमें जितना हो सके इससे दूर ही रहना चाहिए और ज्यादातर युवाओं को जागरूक करना चाहिए। अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमे नशे जैसी चीज को जड़ से उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है और हम अपने नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से सभी युवा भाइयों को प्रेरित करते हैं कि नशे से दूर रहे