रायपुर
Raj kumar Pali
30 Mar 2023

जस्टिस रमेश सिन्हा बने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
जस्टिस रमेश सिन्हा बने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलाई शपथ




रायपुर : इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीष रमेश सिन्हा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा सत्ता पक्ष के मंत्री और विपक्ष के नेता भी मौजूद रहे।
अरूप कुमार गोस्वामी हुए रिटायर
बता दें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की थी। जिसके बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। एक माह पहले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उन्हें प्रमोशन देकर चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था। दरअसल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी रिटायर हो गए हैं।
साल 2013 में स्थायी जज हुए नियुक्त
नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने साल 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की। उसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और क्राइम केसों के निपटारे के लिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। रमेश सिन्हा को 21 साल से ज्यादा की वकालत का अनुभव है। 21 साल तक वकालत करने के बाद सिन्हा को साल 2011 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इसके बाद साल 2013 में स्थाई जज नियुक्त हुए। तब से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत थे। अब उन्हें प्रमोशन देकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।
सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि" छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण कर दायित्व ग्रहण करने पर रमेश सिन्हा जी को बधाई एवं शुभकामनाएं। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी ने न्यायाधिपति रमेश सिन्हा जी को आज राजभवन के दरबार हॉल में उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।


Raj kumar Pali
www.hindustanpath.com