सूरजपुर। एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोय आज यह कहावत उस वक्त चरितार्थ हुई जब मीडिया कवरेज के दौरान ग्राम खोपा के एक बदमाश के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक इस बदमाश पर पूर्व में एक मर्डर का आरोप भी है . ऐसे में खबर कवरेज मे गए एक पत्रकार का कैमरा छीन कर नदी में फेंक दिया उसके बाद अपने पास रखे तलवार से हमला करने लगा पत्रकार गिर गए तलवार का वार उनके जूते पर पड़ा और जिस तलवार से उक्त बदमाश ने हमला किया वह उनके हाथ लग गया उन्होंने उस तलवार को छीन लिया इस वाक्य में उनका जान बच गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आईआरएन 24 के रिपोर्टर महेंद्र देवांगन अपने संपादक के साथ सूरजपुर जिले के आस्था के प्रतीक खोपा धाम का कवरेज करने गए थे इसके पश्चात वह वहां की जीवनदायिनी नदी रेणुका के किनारे पहुंचे उस दौरान वहां शराब के नशे में धुत होकर कुछ लोग विवाद कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग यहां हल्ला क्यों कर रहे हैं इस पर वहां मौजूद अनूक देवांगन अपने पास रखे तलवार लेकर दौड़ा तथा उन पर हमला कर दिया किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई क्योंकि तलवार उन्होंने छीन लिया था इसलिए उनकी जान बच गई इसकी सूचना उन्होंने तत्काल खोपा धाम में मौजूद अपने संवाददाता डॉक्टर प्रताप नारायण सिंह को दी इसके पश्चात वह अपने संपादक के साथ संबंधित पुलिस चौकी करंजी पहुंचे और इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई। आए दिन पत्रकार अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री तक से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की गुहार कर चुके हैं अब देखना होगा इस घटना के बाद पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
छत्तीसगढ़
Bittu Singh Rajput
27 May 2022

सूरजपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला...हमलावरों का तलवार छीन कर खुद पहुंचे पत्रकार पुलिस चौकी।
सूरजपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला...हमलावरों का तलवार छीन कर खुद पहुंचे पत्रकार पुलिस चौकी।






Bittu Singh Rajput
www.hindustanpath.com