राजेश गुप्ता, सूरजपुर/प्रतापपुर. नगर में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क में भारी अनियमितता बरती जा रही है। सड़क निर्माण में मापदंड के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। डामरीकरण में सिक्स एमएम की जगह 10 एमएम, 12 एमएम की छर्रा गिट्टी डामर मिक्स प्लांट से लाकर बिछाई जा रही है। सड़क डामरीकरण के कार्य को लेकर नगरवासियों में काफी आक्रोश है। सड़क अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट गई हैं.
नगरवासी इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। वर्षों के बाद लोगों को सड़क निर्माण से लगा था कि धूल-मिट्टी से छुटकारा मिलेगा। लेकिन सड़क की गुणवत्ता से तो नही लगता है कि सड़क कुछ दिन भी टिकेगी। भठेकेदार ने आनन फानन में लीपा पोती कर एक ही दिन में काम पूरा कर दिया। इस संबंध में एसडीएम दीपिका नेताम ने कहा कि गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों से बात करती हूं, भ्रष्टाचार, अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
छत्तीसगढ़
Bittu Singh Rajput
01 Feb 2023

प्रतापपुर में सड़क डमरीकरण के घटिया निर्माण से लोगों में आक्रोश...
सूरजपुर न्यूज






Bittu Singh Rajput
www.hindustanpath.com