पटना। बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रनई के बरगाह पारा मुहल्ले में बुधवार को रमेंद्र कुमार यादव पिता राम प्रसाद यादव के पैरावट में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, पैरावट में लगी आग को पहले मुहल्लेवासियों के सहयोग से बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गई, सूचना देने के आधे घंटे बाद बैकुंठपुर से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम के द्वारा 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया तब तक काफी मात्रा में पैरा जल कर राख हो गया।
कोरिया
Naresh Kumar Yadav
21 Dec 2022

पैरावट में आग लगी, एक घंटे में पाया गया आग पर काबू
ग्राम पंचायत रनई के बरगाह पारा मोहल्ला में हुई घटना






Naresh Kumar Yadav
Hindustan path Media