नई दिल्ली. पंजाब में प्री प्राइमरी शिक्षकों के 8393 पदों पर भर्तियां निकली है. इन पदों के लिए आवेदन में तीन दिन शेष बचा है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह अधिकारिक वेबसाइट www.educationrecruitmentboard.com के जरिए 26 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. शिक्षकों की यह भर्ती पंजाब स्कूली शिक्षा विभाग भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन कोर्स में कम से कम एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी 10वीं तक पंजाबी भाषा को पढ़ा हो.
Also Read: SECL में 428 पदों पर निकाली भर्ती, 8वीं/10वीं पास करें अप्लाई
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के लिए एक हजार रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन फीस देना होगा.
चयन प्रक्रिया
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
इसका रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि –26 जून 2021
अधिकारिक वेबसाइट - www.educationrecruitmentboard.com