सूरजपुर . ट्रेन बढ़ाने की मांग कई दिनों से सुर्खियों में है . वही सिलफिली क्षेत्रवासियों ने ट्रेन के स्टॉपेज के लिए कमलपुर स्टेशन प्रबंधक उमेश सिंह से मिलकर DRM बिलासपुर को पत्र लिखा इसमें कमलपुर ग्राम में दुर्ग-अम्बिकापुर, अम्बिकापुर-दुर्ग, अम्बिकापुर-शहडोल, शहडोल-अम्बिकापुर व अम्बिकापुर-जबलपुर, जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेनों को स्टापेज देने की मांग की है . आपको बता दें कि दो वर्ष पहले यहाँ कई ट्रेन रुका करती थी. जिससे आस पास के सब्जी व्यापारी क्षेत्र के सबसे बड़े सब्जी मंडी से सब्जी खरीदी बिक्री करने आते थे. लेकिन कोरोना काल से सभी ट्रेनों का स्टॉपेज बन्द किया गया था जो आज तक बन्द है जिसे लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द स्टापेज देने की मांग की इस दौरान सिलफिली के शिव सिंह, धीरज बिस्वास, अर्जुन कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अमित सरकार, बबलू हालदार, विनय बाछाड़ व सामाजिक कार्यकर्ता दितेश राय उपस्थित रहे.!
छत्तीसगढ़
Bittu Singh Rajput
03 Aug 2022

ट्रेन स्टॉपेज को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने DRM बिलासपुर को लिखा पत्र
सूरजपुर न्यूज






Bittu Singh Rajput
www.hindustanpath.com