Current Date:31 Mar 2023





अंबिकापुर-बनारस मार्ग बना जानलेवा सड़क...भाजयुमो ने ज्ञापन सौंप दिया उग्र आंदोलन की चेतावनी

अंबिकापुर-बनारस मार्ग जर्जर

अंबिकापुर-बनारस मार्ग बना जानलेवा सड़क...भाजयुमो ने ज्ञापन सौंप दिया उग्र आंदोलन की चेतावनी


सूरजपुर. अंबिकापुर-बनारस राज्य मार्ग  सोनवाही जंगल से जरही तक सड़क पूरी तरह गढ्ढे में तब्दील हो गया है .जिससे लगातार सड़क हादसों में राहगीर घायल हो रहे हैं . ऐसे में लोगों का  इस सड़क पर चलना किसी खतरों के खेल से कम नहीं है. वहीं बात करें जरही मुख्य मार्केट की तो यहां के दुकानदार बुरी तरह  धूल से प्रभावित हो रहे हैं . धूल की वजह से जरही मार्केट का रौनक छीन गई हैं . आलम यह है कि दुकानदार सहित स्थानीय लोगों को धूल के चपेट में आने से श्वास जैसे कई बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है . आपको बता दें कि जर्जर सड़क होने की वजह से अंर्तराजीय बसों का रूट डायवर्ट हो गई है. अंबिकापुर से बनारस जाने वाली बसें अंबिकापुर से प्रतापपुर होते हुए बनारस जा रही हैं . जिसके कारण अब जरही भटगांव सहित आस पास के लोगों को बनारस के यात्रा करना भी मुश्किल हो गया है . 


सड़क की गंभीर हालत को देखते हुए आज जरही भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर एक सप्ताह के भीतर सड़क सुधारने की मांग की है . इसके साथ ही ज्ञापन में चेतावनी देते हुए भाजयुमो ने कहा है कि अगर मांग एक सप्ताह के भीतर पूरी नहीं हुई तो आने वाले 26 दिसंबर को उग्र आंदोलन के साथ चक्का जाम करने की बात कही है.बहरहाल भाजयुमो कार्यकर्ताओ के आवेदन के बाद देखना होगा कि क्या प्रशासन इस गंभीर समस्या से आम लोगों को राहत दिलाएगी या किसी बड़े हादसे के इंतजार करेगी .  
ज्ञापन सौपने के दौरान भाजपा मंण्डल महामंत्री अशोक गुप्ता , राकेश शुक्ला , बिमला राजवाडे ,प्रवीण सिहं, हिमांशु सिहं ,कृपा शंकर प्रजापति सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे .















Bittu Singh Rajput
Bittu Singh Rajput

www.hindustanpath.com