सूरजपुर . जिले के जरही चौक में आज भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया . दरअसल अम्बिकापुर बनारस मार्ग के लटोरी से वाड्रफनगर तक 60 किलोमीटर जर्जर सड़क मरम्मत के लिए लंबे अरसे से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे.
ऐसे में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने तकरीबन एक घण्टे तक चक्काजाम कर प्रदर्शन किया है .इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा.इस प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को PWD के अधिकारियों के द्वारा आगामी 6 जनवरी से सड़क मरम्मत कराने के आस्वासन दिया गया . वहीं इस दौरान भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा ने प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप सरकार पर लगाएं . इस दौरान मंण्डल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता , अशोक गुप्ता , शशि सिहं , दशरथ सिहं , शरदचंद्र द्विवेदी , देवा राजवाड़े ,रमेश गुप्ता, प्रवीण सिंह ,हिमांशु सिहं , धनेश्वर राजवाडे ,सहित भाजपा व युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे .
छत्तीसगढ़
Bittu Singh Rajput
26 Dec 2022

जर्जर सड़क को लेकर भाजयुमो ने किया चक्का जाम...6 जनवरी से मरम्मत कराने का मिला आश्वासन
सूरजपुर के जरही मे भाजपा का प्रदर्शन






Bittu Singh Rajput
www.hindustanpath.com