दरअसल सरगुजा जिले के चिरंगा गांव में मां कुदरगढ़ी एलुमिनियम प्लांट को लेकर 6 गांव के ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा था. जिसकी खबर ZEE News के पत्रकार सुशील कुमार बाखला द्वारा बनाए जाने के दौरान क्षेत्रीय विधायक व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कांग्रेस नेता इरफान सिद्धकी के द्वारा फोन कर जातिगत गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी है दी गई और मौके से भाग जाने को कहा गया. जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इसकी शिकायत पत्रकार सुशील कुमार बाखला ने अनुसूचित जनजाति थाने में की है. वही इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज करने को लेकर बचती हुई नजर आ रही है. अब यहां देखना होगा की पीडित पत्रकार के शिकायत पर सरगुजा पुलिस कार्यवाही करती हैं या राजनीतिक रसूखदार के आगे नतमस्तक हो कर किसी बढ़े हादसे होने की इंतजार करेगी ?

वहीं इस पूरे मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पत्रकार से हुए गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा इस तरह की घटना सामने आ रही है तो ऐसा होना नहीं चाहिए. अगर प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रही है तो पीडित को न्यायालय जाना चाहिए.

इधर मामले को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से भी सरगुजा के पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मामला हो तो उसे राजनीतिक चश्मे के रूप से नहीं देखना चाहिए।