Current Date:31 Mar 2023





खाद्य मंत्री के करीबी कांग्रेस नेता द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी...पुलिस में शिकायत... पढ़िए पूरी खबर

सरगुजा न्यूज

खाद्य मंत्री के करीबी कांग्रेस नेता द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी...पुलिस में शिकायत... पढ़िए पूरी खबर


अंबिकापुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक तरफ प्रदेशभर में चार साल पूर्ण होने का गौरव दिवस मना रही हैं . जहां मंत्री और विधायक चार साल में किए गए कार्यों को लोगों के बीच बता रहे हैं.वही मंत्री अमरजीत भगत के करीबी का एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्रकार को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही  है. 
दरअसल सरगुजा जिले के चिरंगा गांव में मां कुदरगढ़ी एलुमिनियम प्लांट को लेकर 6 गांव के ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा था. जिसकी खबर  ZEE News के पत्रकार सुशील कुमार बाखला द्वारा बनाए जाने के दौरान क्षेत्रीय विधायक व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कांग्रेस नेता इरफान सिद्धकी के द्वारा फोन कर जातिगत गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी है दी गई और मौके से भाग जाने को कहा गया. जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इसकी शिकायत पत्रकार सुशील कुमार बाखला ने अनुसूचित जनजाति थाने में की है.  वही इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज करने को लेकर बचती हुई नजर आ रही है. अब यहां देखना होगा की पीडित पत्रकार के शिकायत पर सरगुजा पुलिस कार्यवाही करती हैं या राजनीतिक रसूखदार के आगे नतमस्तक हो कर किसी बढ़े हादसे होने की इंतजार करेगी ? 
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव
वहीं इस पूरे मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पत्रकार से हुए गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा इस तरह की घटना सामने आ रही है तो ऐसा होना नहीं चाहिए. अगर प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रही है तो पीडित को न्यायालय जाना चाहिए. 
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
इधर मामले को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से भी सरगुजा के पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मामला हो तो उसे राजनीतिक चश्मे के रूप से नहीं देखना चाहिए।
















Bittu Singh Rajput
Bittu Singh Rajput

www.hindustanpath.com