मुन्ना पांडेय@लखनपुर (सरगुजा) सोमवार (19 दिसंबर) की सुबह लगभग 9:45 बजे तेज़ रफ़्तार मारुति वैन की ठोकर से बालक आश्रम में पढ़ने वाले एक मासूम छात्र की मौत हो गई।
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम जंमगला का है। मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार पैकरा पिता संजीव कुमार पैकरा उम्र लगभग 8 वर्ष ग्राम जमगला थाना लखनपुर निवासी बालक आश्रम के कक्षा दूसरी में अध्यनरत 19 दिसम्बर सोमवार की सुबह स्कूल ड्रेस पहन तैयार होकर पढ़ाई करने बालक आश्रम जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम जमगला के मुख्य मार्ग में स्थित शहीद हेमंत सिंह मरावी चौक के समीप पहुंचा ग्राम लटोरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मारुति वैन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छात्र को जोरदार ठोकर मार दी जिससे छात्र के सिर सहित हाथो पैरो में गंभीर चोट आई। घटना के बाद मारुति वैन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े छात्र को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना परिजनों ने लखनपुर थाना पहुंच पुलिस को दी। लखनपुर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया साथ ही अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक का माहौल है।
जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने कहा की छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत विभाग की ओर से ₹100000 का मुआवजा राशि छात्र के परिजनों को प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़
Bittu Singh Rajput
19 Dec 2022

तेज रफ्तार मारूति कार की टक्कर से स्कूली छात्र की मौत...
सरगुजा न्यूज

.jpeg)




Bittu Singh Rajput
www.hindustanpath.com