Current Date:07 Jun 2023





इन लोगों की तिजोरी कभी नहीं होती खाली, ठाठ से बैठकर खाते हैं इन राशि के जातक

इन लोगों की तिजोरी कभी नहीं होती खाली, ठाठ से बैठकर खाते हैं इन राशि के जातक

इन लोगों की तिजोरी कभी नहीं होती खाली, ठाठ से बैठकर खाते हैं इन राशि के जातक




ज्योतिष : हिंदू धर्म में शास्त्रों का बेहद विशेष महत्व रहता है। लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते है।  हिंदू धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और विधिपूर्वक उनकी पूजा करने के ढेरों उपायों के बारे में बताया गया है। व्यक्ति की कुंडली के आधार पर व्यक्ति के भूत, वर्तमान, और भविष्य आदि को जाना जा सकता है। इतना ही नहीं, व्यक्ति की कुंडली देखकर पता लगाया जा सकता है कि जीवन में धन योग है या नहीं। ऐसे में कुछ राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। इन जातकों को अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है। आइए जानते है इन राशि के जातकों के बारे में। 
मां लक्ष्मी को प्रिय हैं इन राशि के जातक
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी विशेष रूप से मेहरबान रहती हैं। जिसकी वजह से इनका जीवन आनंद में बीतता है। इस राशि के जातकों के घर में कभी भी धन का अभाव नहीं होता। इस राशि के जातक न सिर्फ बुद्धिमान होते हैं, बल्कि मेहनती भी होते हैं। कठिन मेहनत से ये जीवन में ऊंचा मुकाम पाते हैं और पैसों की तंगी नहीं रहती।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा देखने को मिलती है। या फिर ऐसा कह लें कि मिथुन राशि के जातक किस्मत वाले होते हैं। धन की देवी के कारण इन्हें अपार धन की प्राप्ति होती है। इन्हें जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता। ये लोग मेहनती और प्रसन्नचित होते हैं। इसी कारण जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातक बेहद भाग्यशाली रहते है। मां लक्ष्मी की कृपा सदैव इस राशि के जातकों पर बरसती है। जिसकी वजह से इन्हें कभी भी धन की कमी नहीं होती है। इनके पास अपार धन और संपत्ति रहती है। जिसकी वजह से ये  राजाओं की तरह जीवन जीते हैं। इस राशि के जातक धन दान भी करते हैं।


मीन राशि
मीन राशि वालों के आराध्य भगवान श्री हरि हैं और इनकी राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इस कारण इन राशि वालों पर न सिर्फ नारायण, बल्कि धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। मीन राशि के जातक बेहद मेहनती होते हैं। यही वजह है कि इनके जीवन में धन की कमी नहीं रहती है और न ही कभी अभाव होता है।















Raj kumar Pali
Raj kumar Pali

www.hindustanpath.com