पटना / बैकुंठपुर। हमर बेटी हमर मान के तहत 31 अक्टूबर को स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन एमसीबी जिले के खड़गंवा विकास खण्ड़ में जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मितानिन बहनों, एमटी और खड़गवां क्षेत्र के माताओं, दीदी- बहनें भी शामिल हुई। आयोजन में मितानिन और एमटी दीदीयो के द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्र कर जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह को लिखित में सामूहिक रूप से आवेदन देकर समस्याओं के बारे में बताते हुए निराकरण की मांग की गई जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया रेणुका सिंह द्वारा सभी को आस्वस्त किया गया की उच्चधिकारियो से बात कर जल्द ही ग्रामिणों की समस्याओं को दूर किया जायेगा। बता दें कि आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में राशन कार्ड की विभिन्न समस्या, विकलांगो की समस्या, हॉस्पिटल की कई प्रकार के समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई वहीं स्कूलों के बच्चियों ,कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, व कार्यक्रम में आए हुए अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमति उर्रे, जिला पंचायत सदस्य उषा करियाम, चुन्नी पैकरा, जनपद पंचायत के खडगवा के सीईओ, मितानिन प्रोग्राम के जिला समन्वयक प्रमिला सिंह, जिला क्षेत्र समन्वयक रेखा सिंह, विकास खण्ड समन्वयक मीरा साहू, खड़गवां स्वास्थ्य समन्वयक कौशल्या सिंह का स्वागत व सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में खड़गंवा विकास खण्ड के समस्त एमटी व मितानिनों का सराहनिय योगदान रहा।
कोरिया
Naresh Kumar Yadav
31 Oct 2022

एमसीबी जिले के खड़गवां में आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई जिपं अध्यक्ष रेणुका सिंह
कार्यक्रम में स्कुली बच्चियों, कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।






Naresh Kumar Yadav
Hindustan path Media