
इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने बताया कि एकात्म मानववाद की पहचान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हैं. अंत्योदय की कल्पना सिर्फ उनके विचार हैं.भाजपा की सरकार उन्ही के विचार धारा पर काम करती हैं. डां रमन सिहं सरकार की देन हैं कि आज एक रुपये चावल वितरण किया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेई ने ही प्रधानमंत्री सड़क योजना की शुरुआत की जिससे ग्रामीण और प्रदेश का विकास हो ये सब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ही परिकल्पना थी. जो आज साकार हो रहा है. इस दौरान शशि सिहं , राजकुमार गुप्ता , अशोका गुप्ता , राकेश शुक्ला , समयलाल मिश्र , शरदचंद्र द्विवेदी ,पूरन राम राजवाडे , धनेश्वर राजवाड़े , रंजन मंडल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे .