बलरामपुर/ राजपुर- क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज के माँग पर मुख्यमंत्री बुपेश बघेल ने बीते दिसंबर माह में बलरामपुर दौरा के दौरान बरियों उपतहसील बनाने घोषणा की थी जिसकी आने वाले 15 अप्रैल तक अस्तित्व में आने की संभावना है जिसको लेकर प्रशासनिक अमला से लेकर पार्टी पदाधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर प्रशासन को सहयोग करने में लगे हुए है इसी कड़ी में तैयारियों का जायजा लेने एल्डरमैन राजीव गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ युवा नेता नीलेश जायसवल निर्माणाधीन उपतहसील भवन को देखने बरियों पहुँच कर जायजा लिया बरियों में उप तहसील के निर्माण से ग्राम कुंदी कला, शिवपुर, बदौली, अखोरा खुर्द,सिधमा,खुखरी, खोडरो, चांची,डकवा,बघिमा,बरियों,भेस्की,ककना,मदनेशवरपुर,भिलाई खुर्द,बांटीडाँड़,बादा,आरा,बलरामपुर,अमड़ीपारा,
घटगाँव,रेवतपुर, धन्धापुर, खोखनिया, के नागरिकों को जाती आय निवास नामान्तरण बटवारा सीमांकन के अलावा फसल गिदावरी के लिए लम्बी दूरी तय करना नही पड़ेगा उप तहसील भवन निरीक्षण के दौरान पहुँचे एल्डरमैन राजीव गुप्ता ने बताया कि संसदीय सचिव महोदय के प्रयास से बरियों क्षेत्र को उपतहसील की सौगात मिली थी और उन्हीं के प्रयास से अल्प समय मे उपतहसील धरातल पर नजर आने लगेगा जिसका लाभ उपतहसील क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा उपतहसील निरीक्षण के दौरान जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता भी उपस्थित थे !
छत्तीसगढ़
प्रवीण कृष्ण यादव
07 Apr 2021
15 अप्रैल तक अस्तित्व में आ जाएगा उप तहसील बरियों
क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज के माँग पर मुख्यमंत्री बुपेश बघेल ने बीते दिसंबर माह में बलरामपुर दौरा के दौरान बरियों उपतहसील बनाने घोषणा की



प्रवीण कृष्ण यादव
Surguja Divisional News Editor