विकाश जायसवाल गोविंदपुर@प्रतापपुर : विकासखंड के ग्राम गोविंदपुर में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि अभाविप एवं दुर्गा पूजा युवा सेवा समिति गोविंदपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम गोविंदपुर में स्थित पद्म श्री माता राजमोहनी देवी आश्रम में सभी एकत्रित होकर शहीद हुए उन वीर जवानों की छायाचित्र रखकर धूपबत्ती दिखाते हुए कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि एवं उन जवानों को सलामी भी दागी जो अपने देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए आपको बता दें कि बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो गए उन सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
उस समय ईश्वर सिंह, विकास जायसवाल, अनिल नेताम, दीपू पटेल, सालिकराम, पंकज, बुलबुल, माता राजमोहनी देवी जी की सुपुत्री श्रीमती राम बाई एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे !